Blog kaise banaye

पहला: Blogspot प्लेटफार्म गूगल द्वारा जारी किया गया है. गूगल आपको फ्री में blogspot पर ब्लॉग्गिंग (Blogging) शुरू करने का अवसर देता है. जब आप अपने blogspot Blog में कोई भी पिक्चर, फोटो अपलोड करते है तो वो सब गूगल पिकासा में सेव रहती है. अब जैसे की पिकासा भी गूगल ने ही जरी किया है तो इसमें आपके सारे फोटो भी सेव और सिक्योर रहते हैं.

blog बनाने के steps

Step #1 blogspot में login करे

सबसे पहले Blogspot.Com पर जाये जिसमे गूगल account से login करे. अगर आपके पास गूगल account नहीं हैं तो बना ले.
पहली बार में blogspot में जाते वक्त अपनी प्रोफाइल बनाने के लिए बनाने के लिए 2 आप्शन शो होगे, Google Plus और blogspot profile. उस में से मैं आपको सलाह देता हु Google plus को choose करे.
जब आप लोग इन कर देते हैं, तब “New Blog” button पर click कीजिये,
img1
या फिर यहाँ click करके भी उस page तक पहुच सकते है.

Step #2 अपने blog का नाम दे

आप अपने blog का को भी नाम दे सकते है, आपको blog किस subject कर बनाना है उस पर आधारित अपने blog का नाम रख सकते है,
और उसके बाद blog address रखे, उसमे आप कोई भी अपने blog का नाम ही address में डाले कई बार, पहले से किसी दुसरे user द्वारा वही address लिया हुआ होता है उस स्थिति में आप अपने address को थोडा बदल कर लिख सकते है.
अंत में आत है blog की theme, जिसे template कहा जाता हैं, उसे आप अपने subject से related कोई भी choose करे सकते है. और फिर “Create Blog!” पर click कर दीजिये.
img2
अब आपका blog बन गया है यानी आपका blog live हो चूका हैं, जिसे आप address बार पर अपने blog का address डाल कर देख सकते है.
img3

अब blog बनाने के बाद में क्या setting की जाती है वो भी आपको पता चाहिए, जिसमे लिए आप यहाँ click करके पढ़िए की ब्लॉग को बनाने के बाद में क्या setting की जाती है और क्या चीज पहले से पता होना जरुरी हैं.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिना मोबाइल नंबर के WhatsApp अकाउंट कैसे बनाये

Earn money by adfly(easy way)

How to make own search engine