How to delete instagram account

इंस्टाग्राम एक बेहतरीन माध्यम है, अपने दोस्तों और परिजनों के साथ संपर्क में रहने का. लेकिन कई बार जब चीजें सीमा से आगे बढ़ जाती हैं तो ये संपर्क मुसीबत बन जाता है. यदि आप भी अपना इंस्टाग्राम अकाउंट स्थायी तौर पर डिलीट कर देना चाहते हैं और कैसे करें, ये नहीं जानते, तो परेशान ना हों. 

अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करें

इ्स्टाग्राम में जाएं, वहां Delete Your Account पेज होगा. यदि आप यहां पहले से लॉग-इन नहीं है तो आपको लॉग इन करना होगा. Why are you deleting your account? के बगल में स्थित ड्रॉप डाउन मेनू से सलेक्ट करते हुए अकाउंट डिलीट करने का कारण दीजिए: 


अपने पासवर्ड को फिर से डालें, और Permanently delete my account पर क्लिक या टैप करें. सुरक्षा कारणों से इंस्टाग्राम को आपके अकाउंट को आपके लिए डिलीट करने की इजाजत नहीं होती. यदि आप अपना अकाउंट इसलिए डिलीट करना चाहते हैं कि आप अपना लॉग-इन इनफॉरमेशन भूल गए हैं तो आपको इस पेज पर जाना होगा. 

Photo: © Instagram.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बिना मोबाइल नंबर के WhatsApp अकाउंट कैसे बनाये

Earn money by adfly(easy way)

How to make own search engine