Youtube se paise kamaye
How to Set Youtube Channel for monetizing process-
Step – 1 – Register your account on youtube
सबसे पहेले youtube पर अपना account register कर ले, और अगर आप के पास gmail account है तो वही account google, gmail, youtube, google drive, google adsense, etc.. google sites के लिए काफी है| इस लिए सब से पहेले अपने ID से youtube पर tube par login करे.
Step – 2 – Channel Setting
Channels settings मे जा कर monetization option मे जाना होगा॰ और अपना video monetization आप तभी कर पाएंगे, जब आप का video Google के जारी किए गए तीन मुख्य शर्तो पर खरा उतरेगा॰
A – Copyright strike – किसी भी published copy right content को आप अपना बता कर monetization के लिए नहीं डाल सकते॰
B – Community guidelines – किसी भी तरह की hate speech, किसी भी जाती, लिंग, वर्ण, समुदाय के लिए आपत्तीजनक अपमान जनक content नहीं upload कर सकते. लोगो को गलत जानकारी देना, गलत content upload करना यह सब Google की monetizing policy allow नहीं करती है.
C – Content ID claims – इस point का main declaration यह होता है, के आप का upload किया हुआ video किसी और की creativity – copy नहीं है, 100% original है॰ और आप खुद उस content का मालिकाना हक़ रखते है॰
अगर आपका upload किया हुआ video ऊपर की तीन शर्तो पर खरा उतरता है. तो 3 green marks के साथ Google adsense का details वाला screen दिख जाएगा
Step – 3 Apply for Google Adsense Youtube Partner Program
अगर आप के पास Google का adsense account है तो आप उसको आराम से attach कर पाएंगे| और अगर आप के पास Google का adsense a/c नहीं है तो उसके लिए apply करना होगा| और जब आप का adsense account, youtube के लिए approved हो जाएगा तब आपको वहीं पर लिखा मिलेगा के “your adsense account is approved & associated with youtube”
Step – 4 Youtube Advertisement Options
उसके बाद आप को advertise कहाँ display करने है इस बारे मे details Edit option मे मिलेगी॰ जहां पर आप को monetization tab click करना है. और blank box को tick लगाना है॰ (monetize my video). यहाँ पर आप को Advertise video शुरू होने से पहेले, video के साथ, या फिर after finish video, कब advertise play करना है॰ उसके option मिलेंगे|
Step – 5 – Manage Your Youtube Channel
आप के video manager option मे आपको अपने सारे videos का list मिल जाएगा. और monetize किए हुए videos को कितने views मिले है. ये भी आप देख पाएंगे, आपका video on air होने के बाद dashboard पर एक video link generate जिस को आप public platforms पर share कर सकते है, जिस से आप के video channel पर traffic increase हो सके, और ज़्यादा revenue कमाई हो सके|
Nice
जवाब देंहटाएं